RGA न्यूज़ प्रधान संपादक
बरेली:- इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी के मेंबरों ने आज शाम 6:00 बजे शहीद चौक डीडी पुरम चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला हाथरस में हुए दुष्कर्म कांड की घोर निंदा करते हुए सभी क्लब के मेंबर मैं आक्रोश है इसी आक्रोश के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकालकर यह संदेश देना चाहते हैं प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने बताया उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए और प्रशासन से अपील करते हैं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उनकी सजा इस तरह दी जाए जिस तरह उन्होंने उस बच्ची को मारा है सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने बताया उस बच्ची की रीढ़ की हड्डी तोड़ी जीभ काट दी इसी तरह दोषियों की भी उतनी ही हड्डियां थोड़ी जाएं कोई भी इस तरह की हरकत करने से उसकी रूह कांप जाए और ऐसा करने की दोबारा ना सोचे कोई बेटी इस तरह से ना मारी जाए और मीडिया के द्वारा हम यही कहना चाहते हैं कि इन अपराधियों को भी चौराहे पर सजा-ए-मौत की सजा दी जाए इस जगन अपराध और हत्या के लिए क्लब के सभी मेंबर कैंडल मार्च में उपस्थित रहे चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल प्रेसिडेंट, सुधा सक्सैना, सेक्रेटरी रचना सक्सेना, राखी भसीन, सीमा, नंदा, नीमा भंडारी, प्रतीक्षा, नीरू, अंजना, हेमा, सुनीता श्वेता आदि मौजूद रहे