RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
बhरेली :- पश्चिमी उ प्र उद्योग व्यापार मंडल एवं शशि वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा* हाथरस में जिस बिटिया के साथ कुछ अपराधियों ने घिनौना कृत्य किया है,ऐसे अपराधियों को फाँसी की सज़ा देने की और इसकी जांच सीबीआई को सौंपने हेतु शहीद पंकज चौक,डीडी पुरम पर कैंडिल जला कर श्रदांजलि दी!
महिला अध्यक्ष राशि पाराशरी ने कहा कि कुछ अपराधी समाज में भय का माहौल बना कर ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहे हैं,ऐसे में अब बेटियाँ खुद मजबूत होकर ऐसे अपराधियों को सबक सिखाने का कार्य करें,,,संस्था द्वारा जल्द समाज में बेटियों को जागरूक कर छेड़छाड़ करने वालों को जेल भिजवाने का कार्य करेगी,,,,,हाथरस में बेटी को न्याय दिलाने एवं अपराधियों को फांसी दिलाने तक हम चुप नही बैठेंगे!
अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि देश की बेटियाँ पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन कर रही है परन्तु कुछ कायर अपराधी और असामाजिक लोग हमारी बेटियों के साथ घिनौना कृत्य कर उनकी जिंदगी छीनने का कार्य कर रहे हैं,हम ऐसे लोगों को फास्टट्रैक कोर्ट से शीघ्र बेटी को न्याय दिलाने एवं दोषियों को फांसी देने हेतु मांग करेंगे!
इस मौके पर राशिपाराशरी,रामकृष्ण शुक्ला,नीतू द्विवेदी,उपासना पाठक,निधि शर्मा, अनिता शर्मा, शिखा अग्रवाल, निशा शर्मा,गीता धोरे,गुरप्रीत कौर, प्रवीण उपाध्याय, ज्ञानेश साहू एवं सोनू मौर्या आदि लोग मौजूद रहे!