RGA न्यूज़ हापुड़
हैवानों ने दरिंदगी की तो सरकार ने दिखाई अमानवीयता
बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द हो सजा- मोनिका शर्मा
हापुड़। 30 सितंबर को नगर पालिका स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द कड़ी सजा की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सत्यप्रकाश जी को सौंपा। महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। शहर कांग्रेस सचिव कुसुमलता ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में आमलोगों में गुस्सा है। रेप पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी के बाद जिस तरह स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की वो बेहद निंदनीय है। इतना ही नहीं पीड़िता के शव को उसके परिवार को ना सौंप कर और गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर सरकार और प्राशसन भी बराबर की गुनहगार हो गई है।
शहर कांग्रेस सचिव सविता गौतम ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपए और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए, इसका प्रावधान एससी-एसटी कानून में भी है। कांग्रेस एससी एसटी जिलाध्यक्ष नरेश कुमार जाटव ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने बिटिया का शव परिवार को ना देकर जो अमानवीय कृत्य किया है उसके लिए तुरंत माफी मांगे। समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे पीड़ित परिवार के लिए न्याय की अपेक्षा करते हैं। इस मौके पर शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, अनुज, निसार खान, भारत लाल, विनोद खन्ना, निर्मला रानी आदि लोग रहे