हापुड़:--हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की माँग करते हुए हापुड़ के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचें हाथरस-

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा

हाथरस मे हुई  हृदयविदारक घटना का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी व अन्य फ़्रंटल संगठनो के कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस पीड़ित बिटिया के परिवार जनो से मिलने पहुचें जिनको योगी सरकार की पुलिस ने गांव के बाहर ही रोक लिया और परिजनों से मिलने नही दिया जिससे वहां पुलिस व कांग्रेस के लोगों के बीच टकराव की स्तिथि बन गयी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी की मुख्यमन्त्री तुरंत इस्तीफा दें और पीड़िता को तुरंत न्याय मिले । *उत्तर प्रदेश कांग्रेस के  सह संगठन सचिव डा संजीव शर्मा* ने कहा उत्तर प्रदेश अब जंगल प्रदेश बन चुका है जहां ना तो बहन बेटी ना ही आम जनता सुरक्षित है रोज़ हत्या, डकेती,बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे है और सरकार सो रही है उसको अपराध नज़र नही आ रहे कांग्रेस पार्टी आखरी पंक्ति तक खडे व्यक्ति के साथ है और उनकी लडाई मे शामिल है हाथरस की बेटी को जब तक न्याय नही मिलता हम सरकार को चेन से नहीं बेठने देंगे ! 
 *जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी* ने कहा की जैसा इस प्रदेश में जंगलराज की स्तिथि है जहाँ बदमाश बेलगाम है बहन बेटियाँ असुरक्षित हैं व्यापारी असुरक्षित हैं , जहाँ बेटी के साथ बर्बरता होती है और पुलिस बजाय कार्यवाई करने के उसको छुपाने का काम करती है और जबरन रात को बिना परिजनों के अन्तिम संस्कार कर देती है हमारी  राष्ट्रपति से मांग है ऐसी सरकार जो इतनी असंवेदनशील है उसको तुरंत बर्खास्त करें ।
हाथरस जाने वालों मे , उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बदरुद्दीन कुरेशी ,पूर्व विधायक गजराज सिंह ,प्रदेश सचिव डा  शोएब,प्रदेश सचिव अवनीश काजला,जिला उपाध्यक्ष शहजादा चौधरी ऐडवोकेट,जिला महासचिव मनोज कौशिक , यूथ नेता जुबेर टाटा, ललित शर्मा,सजिद अली, एहतेशाम कुरेशी व सेंकडो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे!

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.