RGA न्यूज़ बरेली डॉक्टर एमपी सिंह
हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मिक की सामूहिक बलात्कार व मृत्यु होने पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बेटी की आत्मा की शांति के लिए दुआ की
जिला बरेली में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हाथरस की बेटी मनीषा वाल्मिक की सामूहिक बलात्कार व मृत्यु होने पर उसे न्याय दिलवाने के लिए व दोषियों को फांसी की सज़ा दिलाने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अम्बेडकर पार्क सिविल लाइंस एवं जिला कांग्रेस कार्यालय पर में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है आजकल उत्तर प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असमर्थ हो रही है। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज हाथरस की बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी जुबान काटकर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई और उसे मृत अवस्था में छोड़कर भाजपा के संरक्षण के लोग इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैवानो ने घटना को अंजाम दिया, हम शर्मिंदा हैं लेकिन बेटी को न्याय के लिए इस सरकार से ईट से ईट बजा देंगे और इस निसंतान ढोंगी बाबा को सबक सिखा देंगे। प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा कि मोदी योगी की जोड़ी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चेतावनी में बदल दिया है अब देश-प्रदेश में बेटियों का पढ़ना तो दूर रोड पर चलना तो दूर घरों में रहना दुभर हो गया है। वहीं प्रदेश महासचिव ब्रह्म स्वरूप सागर ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटी बा दलित विरोधी है हम मांग करते हैं कि बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम हो रहे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जुनैद हसन एडवोकेट, एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खान, अकरम सैफी, चेयरमैन इलियास अंसारी, राजन उपाध्याय आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए
श्रद्धांजलि सभा में राजन उपाध्याय, महेश पंडित, नौबत राम सागर, मोनू पांडे, नीतू शर्मा, विष्णु शर्मा, बिलाल कुरैशी, प्रभात गिरी गोस्वामी, संजीव अग्रवाल, अंजुम सहाय बिसारिया, योगेश जौहरी, विजय मौर्या, सुनील मनचंदा, संजय गुप्ता, राजकुमार गिहार, टोनू बक्शी, जकी खान, हर्षित दुबे, राजेश कुमार, सौरभ राठी, पंकज उपाध्याय, कमलेश ठाकुर संगीता कौशल, कुमकुम शर्मा, साहिब सिंह पारस शुक्ला, सैयद फरहान अली, हर्ष बिसारिया, गौरव राकेश सक्सेना राजेंद्र सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्य जगहों पर भी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मिक की सामूहिक बलात्कार वा मृत्यु होने पर बरेली, आंवला, बदायूं, फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही, शेरगढ़, आदि जगह बेटी की आत्मा की शांति की दुआ कर जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला गया,