IPL 2020: सचिन तेंदुलकर बोले- रोहित शर्मा ने जिस तरह गेंदबाजों को चलाया, मुझे पंसद आया

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

मुंबई ने पंजाब को 48 रन से हराया। (फोटो पीटीआइ)

अबू धाब। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आइपीएल 2020 के 13वें मैच में रोहित शर्मा ने जिस तरीके से अपने गेंदबाजी क्रम में बदलाव किए, इस बात से सचिन तेंदुलकर काफी खुश हैं, जो कि मुंबई इंडियंस का हिस्सा बतौर खिलाड़ी, बतौर कप्तान और बतौर मेंटॉर रह चुके हैं। मुंबई ने पंजाब को अपने चौथे मैच में 48 रन से हराया था।

पंजाब के खिलाफ तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला। इस मुकाबले को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि पंजाब की ओपनिंग पार्टनरशिप(केएल राहुल और मयंक अग्रवाल) काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रही थी, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और मैच बड़े अंतर से जीत लिया।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मुंबई इंडियंस की व्यापक जीत। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग साझेदारी धमकी भरी दिख रही थी, लेकिन मुंबई द्वारा एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया, जिसे नियमित अंतराल पर विकेट मिले। निकोलस पूरन दमदार टच में दिखे और रोहित शर्मा द्वारा किए गए गेंदबाजी बदलाव मुझे पसंद आए।" इस मैच में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। इसी के दम पर मुंबई ने बड़े स्कोर की नींव रखी थी।

उन्होंने ये भी बताया कि कब किस गेंदबाज ने गेंदबाजी की और किसने कब विकेट चटकाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। 

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की भी तारीफ की, जिन्होंने आखिर के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की टीम एक समय पर ऐसी लग रही थी कि 170 रन के आस-पास स्कोर बनाएगी, लेकिन आखिर के 6 ओवरों में मुंबई इंडियंस ने 100 से ज्यादा रन बनाए और स्कोर बोर्ड पर 190 रन बनाए। यही कारण रहा कि पंजाब की टीम को इस मैच में मुंबई ने बुरी तरह हराया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.