![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_10_2020-rcbptiani_20824567.jpg)
RGA:- न्यूज़
IPL 2020 RCB captain Virat Kohli (Photo PTI)
अबूधाबी। आइपीएल के 13वें सत्र में शनिवार को पहली बार डबल हेडर होगा। पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच दिन में शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछला मैच विराट की टीम के लिए एक तरह से सबक था, जिसमें उसने तमाम गलतियां की थीं लेकिन किस्मत के बूते वह सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को मात देने में सफल रही थी। टीम ने मुंबई के खिलाफ कुछ कैच छोड़े थे।
इस जीत से निश्चित तौर पर बेंगलुरु को आत्मविश्वास मिला होगा और वह उसका इस्तेमाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करना चाहेगी। राजस्थान इस सत्र में अच्छी फॉर्म में रही है। उसे पिछले मैच में भले ही हार मिली है लेकिन टीम का आत्मविश्वास उस हार से डोला नहीं होगा क्योंकि इस हार से पहले राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन कर जीत हासिल की है वो उम्दा है।
टीम का ऊपरी क्रम फॉर्म में है। संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला चल रहा है। जोस बटलर ने भी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बता दिया था एक अच्छी पारी उनसे दूर नहीं है। पंजाब के खिलाफ राहुल तेवतिया ने चमत्कार कर एक ओवर में पांच छक्के लगा टीम को हार से बचा लिया था, लेकिन चमत्कार हर रोज नहीं होते। रॉबिन उथप्पा अभी तक विफल रहे हैं। युवा रियान पराग का बल्ला भी रन नहीं उगल पाया है। पिछले मैच में टॉम कुर्रन ने जरूर अर्धशतक लगाया था लेकिन वह अकेले रह गए थे।
गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर, कुर्रन ही कुछ हद तक अच्छा कर सके हैं और सही मायनों में इन्हीं पर भार होगा। वहीं आरसीबी के पास कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि कोहली का बल्ला अब तक शांत रहा है। गेंदबाजी में नवदीप सैनी ने बेहद प्रभावित किया है, जबकि स्पिन में युजवेंद्रा सिंह चहल कमाल कर रहे हैं।
दोनों टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्रा सिंह चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मुहम्मद सिराज, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पाíथव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जांपा, केन रिचर्डसन।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, काíतक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुर्रन।