
RGA :- न्यूज़
ऑनलाइन क्लास के दौरान नजदीक से स्क्रीन देखने के कारण बच्चों में दृष्टि दोष हो रहा है।
भोपाल। लॉकडाउन के बाद से सरकारी और निजी स्कूलों में शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों की सेहत भी प्रभावित हो रही है। मोबाइल और लैपटाप पर अधिक समय गुजारने से आंखों से जुड़ी परेशानियों के मामले बढ़े हैं। आंखों का पानी सूखने से लेकर उनमें संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञों का मानना है कि पहले मोबाइल पर गेम खेलने और अधिक टीवी देखने से इस तरह की शिकायतें आती थीं, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं के बाद बच्चों में आंखों की परेशानी के मामले करीब 30 फीसद तक बढ़े हैं। हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि अभी ऑनलाइन कक्षा के अलावा अन्य विकल्प नहीं हैं, इसलिए इस मामले में सावधानी बरतना ही उपाय है।
इसी बीच, मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष भी कुछ अभिभावकों ने ऑनलाइन कक्षाओं का समय कम करने की मांग की है। इसके बाद आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को इस विषय में पत्र लिखा है।
केस-1: कटारा हिल्स निवासी सुनेत्रा डे का बेटा दूसरी कक्षा में है। उसकी चार घंटे की आनलाइन कक्षाएं लग रही है। बेटे की आंखों में खुजली और आंसू आने की समस्या के बाद डाक्टर से परामर्श लिया है।
केस-2: हर्षवर्धन नगर निवासी रूपाली सक्सेना के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 11 वीं में है। उसकी ऑनलाइन क्लास व कोचिंग चलती है। बेटे की आंखों का पानी सूखने के बाद डाक्टर ने चश्मा दिया है।
ये हैं कारण
- नजदीक से स्क्रीन देखने के कारण दृष्टि दोष हो रहा है।
- स्क्रीन रेडिएशन के कारण कई समस्याएं आ रही हैं।
- दोनों आंखों की मांसपेशियां कमजोर हो रही हैं।
- पलक नहीं झपकाने के कारण आंखों का पानी सूख रहा है।
-खान-पान का ध्यान न रखने पर भी आंखों की समस्या होती है।