![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बुखारा रोड पर शुक्रवार रात को लग्जरी गाड़ी में सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा...
RGA न्यूज बरेली/फरीदपुर
फरीदपुर (बरेली) : बुखारा रोड पर शुक्रवार रात को लग्जरी गाड़ी में सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां उनसे पूछताछ की गई। मुख्य आरोपित दिल्ली से जुड़ा होने की वजह से पुलिस बड़े गैंग तक पहुंचने की जुगत में हैं।
स्मैक ले जा रहे तीनों युवक मनीष, वरुण एवं दिलशाद बुलंदशहर के गांव सुनैरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनसे फरीदपुर आने की वजह पूछी तो कहानियां गढ़ने लगे। बताया कि दिलशाद की नाना की तबीयत खराब थी। मनीष के बताने पर वह वरुण की कार संख्या यूपी 85 एएन 1180 लेकर उनको दिखाने बरेली के एक निजी अस्पताल आये थे। मनीष ने उनसे कहा कि वह अपने एक मित्र से मिलने फरीदपुर के गांव जाएगा। इस पर वे तीनों फरीदपुर आ गए। यहां फरीदपुर से बुखारा मार्ग पर गश्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस को देख कर उन लोगों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी तो पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मनीष के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। मनीष ने बताया कि वह दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरियाड में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। दिल्ली निवासी उसके मित्र कथूरा ने उसे फरीदपुर के गांव रम्पुरिया में स्मैक खरीदने भेजा था। रम्पुरिया निवासी मुन्ना से 950 रुपये तोला के हिसाब से स्मैक खरीदकर लौट रहा था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हैं कई गांव
फरीदपुर क्षेत्र के कुछ गांव स्मैक तस्करी में कुख्यात हैं, जहां से अंतरराष्ट्रीय लेवल पर स्मैक की तस्करी होती रही है। अक्सर दिल्ली पुलिस उन गांवों में छापेमारी करती है। मुख्य आरोपी मनीष के तार दिल्ली से जुड़े होने के कारण पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर किसी बड़े गैंग की तक पहुंचने की कोशिश में है।
इसी कार में सवार थे स्मैक तस्कर