RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- इनरव्हील क्लब बरेली विशाल ने भारतवर्ष के दो महान महापुरोषो की 2 अक्टूबर को जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी ॥ क्लब ने गांधी जयंती अपने एडोपटेड स्कूल प॰ दीनदयाल उपाध्याय जूनियर हाई स्कूल में वहाँ के अध्यापकों के साथ मनायी ॥ प्रेसिडेंट डॉ अनुराधा शिंघल ,सी. जी.आर डॉ मिथिलेश भदौरिया जी ने गांधी जी की फोटो को फूल माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की॥ इस अवसर पर विद्यालय के मनेजेर श्री राकेश सक्सेना ,विद्यालय के प्रिन्सिपल श्री शिवलेश पाण्डेय , बरेली कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार शिंघल ,स्मिता भदौरिया, सुधा चौहान और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ॥ प्रेसिडेंट डॉ अनुराधा शिंघल जी ने गांधी जी के संघर्ष और बलिदान के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि 2 अकटूबर को ही हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन भी मनाया जाता है उन्होंने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों को ही श्रद्भा सुमन अर्पित करें॥एडोपटेड स्कूल प॰ दीनदयाल उपाध्याय जूनियर हाई स्कूल में सीनियर सिटिजन श्रीमती सुशीला को शॉल व गिफ़्ट दे कर सम्मानित किया एवं इस अवसर पर विद्यालय को एक सनिटाइज़र मशीन व सनिटाइज़र बोत्तल भी डोनएट की ।