RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
आज भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती के अवसर पर आंवला में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस स्वच्छता अभियान में आंवला पक्का कटरा छोटी बाजार से आला पक्का कटरा होते हुए वजीरगंज अड्डा मेन मार्केट तक सफाई अभियान किया गया इसमें झाड़ू लगा कर के सब रोड़ की सफाई की गई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल इसमें उपस्थित रहे और जिले के महामंत्री रामनिवास मौर्या चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना मंडल अध्यक्ष आंवला मनोज मौर्या दुर्गा प्रसाद,मुदित शर्मा प्रिंस मंडल उपाध्यक्ष, रोहित मुनेश्वर सिंह,सुनील श्रीवास्तव,हरीश चौहान,अनमोल गुप्ता काकू,वरुण अग्रवाल,संतोष गौड़,जय सिंह लोधी,आशु सिंह एडवोकेट,राजेश सक्सेना,गोपाल अग्रवाल,अनु अग्रवाल,कुलदीप रस्तोगी,सोनू अग्रवाल ,राम बहादुर प्रजापति आदि उपस्थित रहे सभी ने 2 अक्टूबर के अवसर पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी अनलॉक पांच में साफ सफाई पर अधिक जोर देने की अपील की नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि गांधीजी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते थे आज एक नहीं बल्कि दो समाजसेवियों की जयंती है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के पथ पर चलते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी बा देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री नेभी सच्चाई के पथ पर चलते हुए देश की सेवा अंतिम समय तक की।