RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
तहसील आंवला में हाथरस दुष्कर्म में मारी गई निर्भया के लिए नगर में रोज प्रदर्शन चल रहे हैं आज इसी क्रम में सर समाज के लोगों ने स्टेट बैंक चौराहे पर जस्टिस फॉर मनीषा के लिए बैनर दिखाकर न्याय की गुहार लगाई इसमें सर्व समाज के लोग मौजूद रहे बाल्मीकि समाज के नेता स्वराज भारती के साथ मनीष बाल्मीकि रंजीत राजा गौरव शर्मा दीपक आदि लोग स्टेट बैंक चौराहे पर एकत्रित होकर चारों दोषियों को शीघ्र फांसी की गुहार लगाई उन्होंने कड़े दंड के लिए फांसी ही सबसे उपयुक्त दंड देखकर समाज में इस कुरीति के प्रति अभियान चलाया जाए यह हमारे समाज में बहू बेटियों के लिए अभिशाप है हम इस कुरीति को समाज से जागरूकता फैलाकर शीघ्र खत्म कर सकते हैं अभी हमें चारों दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा सुना कर समाज में इस बुराई के खिलाफ नया मैसेज दे सकते हैं।