हापुड़:-- महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर किये माल्यार्पण--
आज 2 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी अदिति सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण की। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
*मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव गांव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।* इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव कलेक्ट्रेट प्रभारी पंकज सक्सेना समाजसेवी डॉ कौशिक व जयवीर सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने किया माल्यार्पण
Oct
03
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: