RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
*गांधी जयंती मनाने के पश्चात कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा सदन में लाए गए किसान विरोधी काले कानूनों को निरस्त करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा*
*कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा माल्यार्पण किया*
*यूथ कांग्रेस के युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया*
*हापुड़।* आज 2 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार को कांग्रेसियों ने नगरपालिका स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती मनाई। कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाने के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा सदन में लाए गए तीन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर शास्त्री की की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि ये देश गांधी का देश है गांधी जी ने हमेशा जीवन में लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया हैं। गांधी जी के देश में नफरत और अहिंसा की विचारधारा नहीं चल सकती।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षड्यंत्र किया है। भाजपा सरकार काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है देश के अन्नदाता में भाग्यविधाता, किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन और पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी ने ही "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था।
पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गोयल,पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा और तमाम समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की है कि सदन में मोदी सरकार द्वारा देश के अन्नदाताओं के विरोध में लाए गए तीनों किसान बिलो को तुरंत निरस्त किया जाए।
यूथ कांग्रेस के युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में मेरठ रोड स्थित भौरा साहिब गुरुद्वारा के बाहर "रक्तदान शिविर" का एक कैंप भी लगाया गया जिसमें पूर्व सभासद प्रेम शर्मा,निसार खान,कुणाल गौतम,गौरव गर्ग सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्तदान किया।
युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा नें कहा कि जीवन में मनुष्य को जरूरतमंद के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे बड़ा दान और कोई नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी सगीर कुरैशी, पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, एससी एसटी कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, एसटी कोंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, सभासद इरफान कुरैशी,नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन किशन बाटला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम प्रसाद जाटव, पूर्व सभासद प्रेम शर्मा,भूरेभाई,इन्द्रराज बांगा,राहुल शर्मा,राजकुमार धींगान, रतनलाल पारचा,शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप,दिनेश सैनी एडवोकेट,विनोद जाटव,प्रदीप कश्यप, दयाशंकर सागर,सिराजुद्दीन,गौरव गर्ग,कुणाल गौतम, निसार खान,फरदीन,खुशनूद अली,डॉक्टर इसरार,फिरोज क़ुरैशी,विकास त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।