सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए निर्देश

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 
बरेली/आंवला: सिंचाई मंत्री धर्मपाल  सिंह ने अधिकारियों की बैठक कर मानक व समयवद्ध कार्य करने के दिये निर्देश-
2- आंवला क्षेत्र में विद्युत् व्यवस्था ठीक रखने तथा और सब स्टेशन स्थापना का प्रोजेक्ट तैयार करें- श्री धर्मपाल सिंह
3- वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक व जनगणना सूची में गलतियां है। पात्रता की जांच कराकर लाभार्थियों का चयन कराया जाये- मा0 मंत्री सिंचाई उ0प्र0
बरेली 02 जून। श्री धर्मपाल सिंह, मा0 मंत्री उ0प्र0 ने सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं को मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयवद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मुख्य अभियन्ता विद्युत् श्री एस0के0 सक्सेना ने बताया कि शासन की नीति के तहत नगर व गांवों को विद्युत् आपूर्ति की जा रही है। आंधी-तूफान में होने वाले फाल्ट भी तत्परता से ठीक कराये जा रहे है। विद्युत् चोरी की भी धरपकड की जा रही है। नये कनेक्शन दिये जा रहे है। मा0 मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने मुख्य अभियन्ता को बताया कि आंवला क्षेत्र में विद्युत् व्यवस्था ठीक नही होने की जानकारी मिली है। बरसेर फीडर, रहदुइया फीडर, पुन्नापुर फीडर की विद्युत् व्यवस्था चुस्त-दुस्त रखे। आंवला में और विद्युत् सब स्टेशन स्थापना हेतु प्रोजेक्ट तैयार कर कार्यवाही करें।
मा0 मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना सूची में गलतियां है धनी लोगों के नाम गरीबी में दर्ज है अतः विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन सहायता योजना आदि में जांच कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाये तथा जो लोग गांव के वास्तव में गरीब है उनका चयन करें। पी0डी0, डी0आर0डी0ए0 ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास हेतु वर्ष 2011 की सूची की जांच करायी गई है जिसमें भारी संख्या में अपात्र होने के कारण रिजेक्ट किये गये तथा वास्तविक पात्रता की सूची बनाकर ही आवास स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। 
जिला उद्यान अधिकारी ने विभागीय योजनाओं का उल्लेख करते हुये बताया कि कोल्ड रुम स्थापना की योजना है जिसमें 1000 वर्ग मीटर का मिनी कोल्ड स्टोरेज जैसा निर्माण 16-17 लाख रुपये में होता है। शासन द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है इसमें किसान आलू, सब्जी, फल स्टोर कर सकते है तथा ऊंची कीमत मिलने पर विक्रय कर आमदनी बढ़ा सकते है। मा0 मंत्री जी ने आंवला क्षेत्र में ऐसे कोल्ड रुम स्थापना कराने के निर्देश दिये। उन्होने गेहूं, गन्ना की पारम्परिक खेती के साथ फूलो की खेती पर बल दिया इसके लिये ग्राम सभाओं में बैठक कर किसानों को प्रोत्साहित व जागरुक किया जाये। खेती के लिये सोलर वाटर पम्प बहुत उपयोगी बताते हुये इसके अधिक से अधिक स्थापना पर जोर दिया। एम0पी0 में यह बहुत पापुलर है इससे किसानों को बडा लाभ हुआ है।
मा0 मंत्री जी ने उद्यान, कृषि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कम लागत, अच्छा उत्पादन, कम पानी की खेती, नकदी फसलों की खेती, कृषि   विविधीकरण की ओर किसानो को प्रोत्साहित करें इससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। एग्री जक्शन, कृषि फार्म मशीनरी की स्थापना कराये। सरकार की योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को पहुंच जाये।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.