प्रशासन को चकमा देकर राहुल गांधी के साथ हाथरस जाने के दिल्ली बोर्डर पहुँचे जनपद बरेली के कांग्रेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
बरेली _विगत दिनों हाथरस की बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार, ईलाज के अभाव में हुई उसकी मृत्यु व उसके उपरांत मृत रेप पीड़िता के शव के साथ की गई प्रशासनिक बर्बरता के विरोध में राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी श्री धीरज गुर्जर के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ब्रह्म स्वरूप सागर, असलम चौधरी, जुनैद हसन एडवोकेट, राजन उपाध्याय, इमरान राजा एडवोकेट, व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला एवं महेश पंडित, पारस शुक्ला,व अन्य कांग्रेस के साथी ; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी व महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हाथरस की बेटी को न्याय दिलवाने के लिए पीड़िता के गाँव बुलगढी जाने के लिए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पुलिस प्रशासन से लुका छुपी करते हुए पहुचे। जहां एक ओर यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को सुबह से ही घर में नजरबंद कर दिया था तो वही विभिन्न जिलों से पहुँच रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह जगह नाकाबंदी कर रखी थी, लेकिन अपने दलबल के साथ निकले बरेली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बरेली समेत विभिन्न जिलों के पुलिस प्रशासन को चकमा दिया और गाज़ियाबाद में पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक के बाद भी नोएडा दिल्ली बॉर्डर पहुँचे जहां से वे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी के तमाम सांसदों के साथ हाथरस की ओर जाने लगे लेकिन योगी सरकार ने पूरी तरह से नोएडा DND को छावनी में तब्दील कर दिया और केवल राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ 5 अन्य लोगो को हाथरस जाने की परमिशन दी जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया लेकिन मिर्जा अशफाक सकलैनी व अजय शुक्ला अपने कांग्रेस के साथियो के साथ वही डटे रहे। बरेली जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा जिस प्रकार से योगी जी की शह पर उत्तर प्रदेश की पुलिस को भारी संख्या में यहाँ तैनात करके हम कांग्रेस के सिपाहियों पर लाठीचार्ज किया गया वह बेहद निंदनीय है। योगी सरकार तानाशाही कर रही है जहाँ यह सरकार हमारी बहन बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है वहीं हाथरस की बेटी को न्याय दिलवाने उसके परिवार की पीड़ा सुनने जा रहे हमारे नेताओं को रोकने के लिए सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल लगाकर हमे डराने की कोशिश की जा रही है जिससे हम डरने वाले नहीं हैं। आज राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी के द्वारा सत्य के लिए जारी संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा है हमारे दोनों नेता एवं अन्य 5 कांग्रेस के नेताओ के साथ पीड़ित परिवार का दुःख बांटने जा रहे हैं जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने कहा हम सभी कांग्रेसी हाथरस की बेटी को न्याय मिलने तक हम राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में लड़ाई जारी रखेंगे।