![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2020-levante-real_madrid_20836164.jpg)
RGA:- न्यूज़
रीयल मैड्रिड ने रविवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में लेवांते को 2-0 से हरा दिया। टीम की जीत में विनिसियस जूनियर (16वां मिनट) और करीम बेंजेमा (90+5वें मिनट) ने गोल दागे। इसके साथ ही मैनेजर जिनेदिन जिदान की टीम रीयल मैड्रिड ने लगातार तीसरी जीत के साथ तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया। इसके अलावा टीम की जीत में गोलकीपर थिबाउट कोर्टियस का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने कई महत्वपूर्ण बचाव करके लेवांते को एक भी गोल करने नहीं दिया।
ईपीएल में टॉटनहम की शानदार जीत
टॉटनहम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड को 6-1 से करारी शिकस्त दी। टॉटनहम की जीत में सोन ह्यूंग-मीन और हैरी केन की जोड़ी चमकी, जिन्होंने दो-दो गोल दागे। मैनचेस्टर युनाइटेड की मैच में शुरुआत तो अच्छी हुई जब बू्रनो फर्नाडीज ने दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला था
दो मिनट बाद ही स्कोर 1-1 से बराबर
हालांकि, इसके दो मिनट बाद ही टेंगाई डोंबले ने बॉक्स के अंदर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर सोन ह्यूंग-मीन ने सातवें मिनट में गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। हालांकि 10वें मिनट में एंथोनी मार्शल को रेड कार्ड मिलने के कारण युनाइटेड को 10 खिलाडि़यों के साथ शेष मैच खेलना पड़ा। इसके बाद हैरी केन (30, 79वां मिनट-पेनाल्टी), सोन ह्यूंग-मीन (37वां मिनट) और सर्ज ऑरियर (51वां मिनट) ने गोल करके टॉटनहम की जीत का अंतर बढ़ा दिया।
नहीं चले सुआरेज
एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुइस सुआरेज अपना जादुई प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रहे और उनकी टीम को ला लीगा में विलारीयल से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। एटलेटिको ने इस सत्र की शुरुआत ग्रेनाडा पर 6-1 की शानदार जीत से की थी, लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वह आगे जारी नहीं रख पाया और उसे लगातार दूसरे मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पड़े।