![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बनबसा पुलिस ने तस्करी कर लार्इ जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की हैै। हालांंकि पुलिस तस्कर को पकड़ने में नाकामयाब रही। ...
RGA न्यूज चंपावत/वनवसा
बनबसा: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तस्करी कर लार्इ जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की है। हालांकि तस्कर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
थानाधयक्ष राजेश पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की टनकपुर की ओर से एक पिकअप में लकड़ी तस्करी कर लाई जा रही है। जिसपर पुलिस ने फागपुर गेट के समीप वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान टनकपुर की और से एक सफेद रंग की पिकअप आते हुए दिखाई दी तो उसे रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक कुछ दूरी पर वाहन छोडकर फरार हो गया। वाहन कि चेकिंग करने पर उसमें से चार गिट्टे सागौन के बरामद हुए।
थानाधयक्ष ने बताया कि वाहन को लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। टनकपुर के वन दारोगा रमेश चन्द्र आर्य ने बताया कि पकड़ी गई सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग चालीस हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि लकड़ी को सीज कर खटीमा कार्यालय ले जाया जाएगा।