RGA:- न्यूज़
हैदराबाद:-डेढ़ साल की छोटी सी उम्र में आदित विश्वनाथन गौरीशेट्टी (Aadith Vishwanath Gourishetty) ने 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया है। आदित को उसकी शार्प मेमोरी के लिए यह कामयाबी मिली है। आदित अभी सिर्फ एक साल नौ महीने का है लेकिन, इस छोटी सी उम्र में वो एक अंतराष्ट्रीय और चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करा चुका है। इनमें 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, और दो अन्य नेशनल रिकॉर्ड शामिल हैं। आदित रंगों, जानवरों, फलों और इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरणों की आकृतियों की पहचान झट से कर लेता है। इस उम्र में बच्चों के लिए यह याद रख पाना इतना आसान नहीं होता है।
आदित हैदराबाद में ही रहता है और इस कामयाबी से उसका परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहा है। एएनआइ से बात करते हुए आदित की मां स्नेहिता (Snehitha) ने बताया कि उसकी इस योग्यता को अब बहुत बड़े स्तर पर पहचान मिल गई है। इस उम्र में जब बच्चे कविताएं और लोरी सीखते हैं, उस उम्र में आदित के लिए रंगों, जानवरों, फलों और इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरणों की आकृतियों की पहचान कर पाना बहुत आसान है।
उन्होंने कहा कि आदित की क्षमताओं ने उसे न केवल स्थानीय रूप से पहचान दी है, बल्कि अब उसका नाम दूर-दूर तक फैल गया है। न केवल उसने वैश्विक मान्यता प्राप्त की है, बल्कि उसे प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' द्वारा प्रमाणित किया गया है।