RGA न्यूज़ बरेली रिपोर्टर शाहिद अली
नबिरा ए आलाहज़रत युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आर ए सी मौलाना अब्दुल्लाह रज़ा क़ादरी ने बताया दुनिया ज़माने से आने को बेताब हैं मुरीद जगह जगह से सेकडो फ़ोन आरहे हैं लेकिन उन्हें हमारी तरफ़ से कोविड १९ की गाइडलाइन की पालन करने की नसीहत दी जा रही है मुरीद उर्स पे ना आने की वजह से बहुत ग़मगीन हैं अपनी ज़िंदगी में कभी हमने ऐसे उर्स की रस्म अदा नहीं की जैसे की इस बार करने जा रहे हैं हनीफ़ रज़ा अज़हरी ने बताया कि अब्दुल्लाह मियाँ ने अपने सब लोगों से यही अपील की है अपने अपने शहरो पे अपने ऐरिए की मस्जिदों पे घरों पे रेहके कुल की रस्म अदा करे और लंगर करे और बरेली शहर के लोगों से अब्दुल्लाह मियाँ ने अपील करते हुए कहा उर्सगाह जाने की कोशिश ना करे बल्क़े घरों पे रेहके ऑनलाइन उर्स के प्रोग्राम सुने और करोना के ख़ात्मे की दुआ करे कोई भी चादर जुलूस की शकल पे ना लाए