छेड़छाड़ के आरोपित का शव पेड़ से लटका मिला

Praveen Upadhayay's picture

बहेड़ी के गांव सेढ़ा में छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोपित युवक का शव... 

RGA न्यूज बरेली/बहेडी संवाददाता 

बरेली: बहेड़ी के गांव सेढ़ा में छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोपित युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव नीचे उतारा। परिजनों ने जहां हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है।

एक युवक ने शनिवार को सोवरन (20)पुत्र प्रेमपाल पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने, विरोध पर जान से मारने व मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की तलाश में दबिश दी थी लेकिन वह हाथ नहीं आया था। रविवार को गांव बसुधरन जागीर के जंगल में खेत पर काम करने गए ग्रामीणों को एक पेड़ से शव लटका दिखाई दिया। सूचना पर मौके पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त सोवरन के रूप में की। घटना की जानकारी पुलिस को दी। शव कमीज के सहारे लटका हुआ था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को उतारा। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या बता मामले से पल्ला झाड़ने में लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

एक एसआइ की भूमिका पर उठे सवाल

मामले में एक एसआइ की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सोवरन पर कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही थी लेकिन एक एसआइ समझौते के खिलाफ बताया जा रहा था। आरोप है कि उसने आरोपित को समझौता से पहले हर हाल में पकड़कर जेल भेजने की बात कही थी, जिसके बाद से सोवरन डर के कारण भाग गया था।

वर्जन

आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला है कि सोवरन रविवार दोपहर घर से गुस्सा होकर निकला था। उसने मरने की बात कही थी। शुरूआती जांच में पूरी तरह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नया मिलता है तो उसे भी जांच में शामिल किया जायेगा।

एमपी ¨सह, प्रभारी निरीक्षक देवरनिया ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.