RGA न्यूज़ बरेली समाचार (प्रधान संपादक)
बरेली:- डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उदिता शर्मा जी के डिस्ट्रिक्ट विजिट के उपलक्ष में जनरल मीटिंग डिस्कशन क्लब की सीजीआर वंदिता शर्मा जी के साथ की गई जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई व क्लब में आने वाले कार्यक्रम के बारे में योजना बनाई गई यह मीटिंग क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी के निवास पर की गई अलमगीरी गंज चमन कुटी पर की गई उसके उपरांत ठाकुर जी का एक बहुत . सुंदर कीर्तन भी रखा गया जिसने क्लब के सभी मेंबरों ने ठाकुर जी की माता रानी के और भोले बाबा के भजन गाए और उन्हें से प्रार्थना की कि इस महामारी को फिर से अपनी जिंदगी से चला जिससे कि हमारी विजिट बहुत बढ़िया हो और कोरोना जैसी बीमारी से सभी को मुक्ति मिले जिसमें क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे. अनीता गोयल जी, सुधा सक्सेना जी, रचना सक्सेना जी, राखी भसीन, नीरू सक्सेना, ममता जायसवाल , पूजा शर्मा, अर्चना ,नंदा अग्रवाल अंजना सक्सेना , ऊषा सक्सैना ममता अग्रवाल, हेमा, सीमा ,राखी, नीमा भंडारी, रुचि , उषा सक्सेना