![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_20201015_010540.jpg)
RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो प्रमोद शर्मा
हापुड में हाथरस जैसा मामला
दलित बेटी को पीट पीटकर किया अधमरा
आरोपी पर नहीं की कार्यवाही,पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही धमकाया
हापुड़:- हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी गली नंबर 4 में एक दलित परिवार की बेटी को बुरी तरह मार मारकर अधमरा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की को पीटने का आरोप पड़ोस में ही रहने वाले युवकों और परिवार पर लगाया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के वक्त पड़ोसी युवक जबरन उनके घर में घुस आया,उस वक्त उनकी बेटी और छोटा बेटा ही घर में मौजूद थे। घर में घुसने के बाद आरोपी युवक ने पहले पीड़ित लड़की के भाई को पीटा और फिर पीड़ित लड़की के साथ मारपीट की। जब पीड़ित लड़की जान बचाकर बाहर भागने लगी तो आरोपी युवकों के रिश्तेदार ने भी पीड़ित लड़की को बुरी तरह मारा। आरोपी युवक और उसके परिजनों ने पीड़िता के पेट पर बुरी तरह लात मारी और उसके गला घोटने के भी कोशिश की। हल्ला सुनकर पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग घर से बाहर निकल आएं और पीड़िता को बड़ी मुश्किल से आरोपी के चुंगल से बचा लिया। जब पीड़ित परिवार केशव नगर चौकी पर इसकी शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें टरका दिया। इसके बाद मायूस परिवार कोतवाली पहुंचा और वहां भी पुलिस से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। पीड़ित परिवार के मुताबिक लड़की के मेडिकल की खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा करने की नीयत से हल्की धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली। इसके बाद से ही पुलिस कर्मी बार बार उनके घर पर आकर शिकायत वापिस लेने के दबाव बना रहे हैं और परिवार को धमका रहे हैं। पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक के पिता होमगार्ड में हैं और इसी वजह से पुलिस आरोपी युवक और उसके परिवार पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।