![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
मधुमेह को धीमी मौत के नाम से जाना जाता है। शरीर के पैंक्रियाज में...
RGA न्यूज फैजाबाद ब्यूरो चीफ रोहित तिवारी
पूराबाजार (फैजाबाद) : मधुमेह को धीमी मौत के नाम से जाना जाता है। शरीर के पैंक्रियाज में इंसुलिन का पहुंचना कम हो जाता है और खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाने के कारण व्यक्ति कई बीमारी का शिकार बन जाता है। जीवन शैली को शारीरिक श्रम व अन्य प्रयोग कर शुगर से बचाया जा सकता है। यह बात बाकरगंज में आयोजित मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच एवं उपचार के लिए लगाए गए निशुल्क शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. एके मिश्र ने कही।
डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहे मधुमेह का रोगी हो या नहीं, उसने नित्य ब्रह्म मुहूर्त यानी प्रात: चार से साढ़े पांच बजे के बीच उठकर पहले तीव्र गति से पैदल चलना चाहिए तथा पसीना निकालने के उपरांत योगाभ्यास भी करना चाहिए। तभी शुगर जैसे प्राणघातक बीमारी के प्रकोप से बचा जा सकता है। डॉ. मिश्र तथा उनके सहयोगी महेंद्र कुशवाहा, रमेश यादव ने करीब 500 मरीजों की नि:शुल्क शिविर में जांच तथा दवाइयां वितरित की गईं।