![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_10_2020-plurlas_20901031.jpg)
RGAन्यूज़
मुजफ्फरपुर। बहुचर्चित सोशल मीडिया सेंशेसन पुष्पम प्रिया की द प्लुरल्स पार्टी ने जिले के लिए अपना स्टैंड साफ कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। साहेबगंज से मीरा कुमोदी, पारू से मोनालिसा सिंह, कांटी से माला सिन्हा एवं बरूराज से दिलीप कुमार नामांकन कर चुके हैं। शहरी विधानसभा क्षेत्र से डॉ. पल्लवी सिन्हा 19 अक्टूबर को नामांकन करेंगी। जबकि कुढऩी, बोचहां, औराई, सकरा और गायघाट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी जाएगी। ये बातें पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी सौरव श्रीवास्तव और कुमार ललित ने संयुक्त रूप से माड़ीपुर के एक होटल में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।
उन्होंने कहा कि पार्टी 21 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी और अपनी योजनाओं की जानकारी देगी। कहा कि पार्टी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपना प्रत्याशी खड़ा कर रही है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया प्रभारी प्रेय, अनिकेत कुमार, निशांत कुमार एवं उदय कुमार मौजूद थे। हालांकि स्टार कैंपेनर और उनकी चुनावी रणनीति के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। खासकर वर्तमान राजनीति से अलग राह बनाने वाली बात को वे लोग कैसे साबित कर रहे हैं। लोगों के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है? इस पार्टी पर सोशल मीडिया की पार्टी होने का आरोप लग रहा है। इसे जमीन की पार्टी बनाने के लिए क्या काम चल रहा है? इस सबके बारे में अभी बहुत कुछ साफ नहीं है।