RGA न्यूज़ हापुड़ समाचार ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
*वार्ड नंबर 14, 16,26,38 और वार्ड नंबर 41 में सदस्यों के वार्ड अध्यक्ष पद के लिए "संगठन सृजन अभियान" के फॉर्म भरवाएं गए*
*जनपद हापुड़ में युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान*
*शहर में कांग्रेसियों दारा गली गली जाकर भरवाएं जा रहे हैं "संगठन सृजन अभियान" के फॉर्म*
*हापुड़* शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कमेटी द्वारा लगातार *"संगठन सृजन अभियान* चलाया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत रविवार को वार्ड नं - 14 में नानकचंद जी के आवास पर, वार्ड नं 16 में बादल सिद्धू एडवोकेट के आवास पर एवं वार्ड नं 26 में अमित शर्मा जी के आवास पर पदाधिकारियों द्वारा वार्ड के अध्यक्ष प्रत्याशी पद के लिए सदस्यों के पंजीकरण करवाए गए।
इसके साथ ही वार्ड नंबर 38 और वार्ड नंबर 41 में वार्ड अध्यक्ष पद के लिए सेक्टर अध्यक्ष एहतेशाम कुरैशी,सेक्टर अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी एड्वोकेट और सेक्टर सचिव भरत लाल शर्मा द्वारा संगठन सृजन अभियान के फॉर्म भरवाएं गए।
*शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया* कि वार्ड एवं बूथ की मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी द्वारा "संगठन सृजन अभियान" प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसका एक सकारात्मक नतीजा आगामी चुनावों में अवश्य देखने को मिलेगा।
*अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष एवं सभासद नरेश कुमार भाटी ने बताया* कि समाज के सभी वर्ग आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का साथ देने में सक्षम है और पार्टी से जुड़ रहे हैं।
*बैठक का आयोजन* सेक्टर प्रभारी धर्मेन्द्र कश्यप, सेक्टर अध्यक्ष कपिल डंग, सेक्टर सचिव अमित शर्मा द्वारा किया गया।
*बैठक में* अमित सैनी(उपाध्यक्ष), विक्की शर्मा(कोषाध्यक्ष),विनोद जाटव(सचिव), भरत लाल शर्मा(सचिव), विपुल वशिष्ठ (एडवोकेट), तारेश्वर त्यागी(सेक्टर सचिव), बादल सिद्धू (एडवोकेट),विजय कुमार(NGO वाले),हरीश शर्मा, नानकचंद(वरिष्ठ कांग्रेसी), पप्पू सिंह,रोहित धींगान,पूर्व सभासद हाजी नूर इलाही,रिजवान कुरैशी आदि ने *"संगठन सृजन अभियान"* में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।