बाराबंकी में स्कूल पहुंची दो छात्राएं COVID पॉजिटिव, कराया गया होम आइसोलेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

बाराबंकी:-कोरोना संक्रमण काल में अनलॉक 5.0 में तमाम बचाव के बाद स्कूल खोलने का सरकार का फैसला खतरे की घंटी ही है। बाराबंकी में स्कूल पहुंची दो छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खलबली मच गई है। इनको होम आइसोलेट किया गया है।

प्रदेश में इंटर और हाईस्कूल के साथ ही उच्च शिक्षा के विद्यालय खुल गए हैं। बाराबंकी में इस दौरान आज पहले दिन सिर्फ नाममात्र के ही छात्र और छात्राएं नजर आईं। इससे साफ है कि कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है। कुछ बच्चे अपने घर से अभिभावकों का सहमतिपत्र लेकर साथ आए थे। स्कूलों में बच्चों को सैनिटाइज और स्क्रीन और कोरोना टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 50 बालिकाओं की कोरोना टेस्ट की गई, जिसमें दो बालिकाएं संक्रमित पाई गई हैं। इनमें पहले लक्षण नहीं थे तो इन बालिकाओं को घर वापस भेजकर अभिभावकों से कहा गया है कि संक्रमित बालिकाओं को एक अलग कमरे में क्वारंटाइन कराया जाए। घर के लोग दूरी बनाए रखे, जिनके संपर्क में यह बालिकाएं आई हैं, उनका भी टेस्ट कराया जाए। विद्यालय में जिसका भी टेस्ट हो रहा है, उसकी तत्काल रिपोर्ट दी जा रही थी। बाराबंकी जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कूली छात्र- छात्राओं में अभी भी संक्रमण का बड़ा खतरा बना है।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.