RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली :- प्रार्थना महोत्सव में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि0 बरेली के सभी पदाधिकारियों एवं कलाकारों के सम्मान में आज सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट के नेतृत्व मे संरक्षक ज्ञान चन्द्र शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय पर मातारानी के चरणों मे आभार स्वरूप एक चौकी का आयोजन कर ,सभी का आभार व्यक्त करते हुए ,सभी प्रदेश,मंडल महानगर, जिला टीम को सम्मानित किया गया...एवं कुछ रिक्त पदों की घोषणा भी की गई।तथा अपने प्रदेश संरक्षक ज्ञानचंद्र शर्मा को सभी कलाकारो के द्वारा केक कटवा कर तथा भजनों को गाकर शुभकामनाए दी तथा आएहुए सभी कलाकारो को सम्मानित भी किया।। .इस अवसर पर अमरीश कठेरिपा अंकुर सक्सेना ज्ञानचंद शर्मा राजेन्द्र गुलाटी प्रतोष शर्मा नरेंद सायक चंदकेतु विजय मंजीत रूपेश प्रेम नारायण किशोर कुमार तरून सोनू सक्सेना थीरज निक्कु अमित कुलदीप छीटू मूलचंद गांथी पुजारिन भावना मिश्रा पूजा चौहान रेनू शर्मा सीमा आयोजिका पूजा नीलम काजल प्रियंका सोनल रिषभ के पापा आदि बरेली जिले के कलाकार साथी उपस्थित रहे।।.