कोविड-19 पर PM मोदी के संदेश को लेकर सजग UP सरकार, धार्मिक स्थलों व बाजारों में बिना मास्क वालों पर होगी सख्त

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कोविड-19 पर नियंत्रण की व्यवस्था आदि को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी आला अधिकारियों के साथ बैठक की।

लखनऊ:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना वायरस संक्रमण नहीं। सावधानी रखें, मास्क जरूर लगाएं। इसके बावजूद तमाम जगह ढिलाई नजर आ रही है। हालात को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि धार्मिक स्थल और बाजारों में बिना मास्क वाले लोगों को सख्ती से रोका जाए।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 पर नियंत्रण की व्यवस्था आदि को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ कहा है कि लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं। अत: अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति जन सामान्य को लगातार जागरूक करते रहने की जरूरत है। बाजारों, धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराया जाए।

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने निर्देश दिया है कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है, ताकि मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम की गुणवत्ता को और बेहतर करने की आवश्यकता है। गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल एंबुलेंस पहुंचे, ताकि समय से समुचित इलाज मिल सके। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से फीडबैक रिपोर्ट को भी औचक आधार पर क्रॉसचेक करते रहें।

लापरवाही से हो मरीज की मृत्यु तो कार्रवाई : मुख्य सचिव आरके तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों से पॉजीटिव केस ज्यादा आ रहे हैं, उनकी मैपिंग कराई जाए और ऐसे क्षेत्रों के लिए बेहतर निगरानी की जाए। साथ ही कहा है कि कोरोना के कारण जिन मरीजों की मृत्यु हो रही है, ऐसे हर मामले की मॉनीटरिंग की जाए। डॉक्टर या अस्पताल के स्तर पर कोई लापरवाही परिलक्षित होती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी के फुटेज का बैकअप दो माह तक सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.