उपचुनाव में हार के बाद अब भाजपा लगाएगी रात्रि चौपाल

Praveen Upadhayay's picture

भारतीय जनता पार्टी हर सेक्टर के सबसे पिछड़े गांव में रात्रि चौपाल लगाएगी और ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां गिनवाएगी।

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

बरेली। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी जनता का भरोसा जीतने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन करेगी। भारतीय जनता पार्टी हर सेक्टर के सबसे पिछड़े गांव में रात्रि चौपाल लगाएगी और ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के साथ ही ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ भी दिलाएगी। ग्रामीण चौपाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठक का आयोजन किया जिसमें चौपाल को सफल बनाने के लिए नेताओं ने चर्चा की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पवन शर्मा ने किया।

योजनाओं का दिलाएंगे लाभ 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार जनहित की योजनाओं को लगातार बनाने और लागू करने का काम कर रही है। इसका हम सबको निचले स्तर तक प्रचार प्रसार करना है जिससे वास्तविक लाभार्थी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। हमें अपनी पार्टी के मूल सिद्धांत अंत्योदय पर कार्य करना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार के आधार पर अंतोदय मतलब समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है ।इसके लिए हम प्रत्येक सेक्टर के सबसे पिछड़े गांव जिसमें पूर्व की सरकारों द्वारा विकास नहीं किया गया तथा जिसमें लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला। ऐसे गांव को चुनकर उनमें रात्रि चौपाल का आयोजन करेंगे जिसमें सरकार और संगठन के लोग मिल जुलकर सभी व्यक्तियों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए हमारी सबसे अधिक जवाबदेही बनती है।

समाज के हर व्यक्ति को मिले लाभ 
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री पूरन लाल लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उद्देश्य को हम सब को अपने हृदय में सुनिश्चित कर लेना चाहिए और हम सबको पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को अपने हृदय में उतारते हुए सेवा भाव से राजनीति करनी चाहिए। जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और केंद्र तथा प्रदेश की जो योजना है, उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना चाहिए जिससे भारतीय जनता पार्टी के साथ और अधिक लोग जुड़ सकें और राष्ट्र विरोधी ताकतों को सिर उठाने से रोक सकें।

ये रहे मौजूद 
बैठक में बहेड़ी विधायक छत्रपाल, फरीदपुर के विधायक श्याम बिहारी लाल, गुलशन आनन्द, संजीव अग्रवाल,वीरेंद्र गंगवार,संजीव शर्मा,अनिल राणा, रितराम राजपूत,दिगम्बर पटेल,आदेश प्रताप सिंह और अजय राजपूत समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.