हरदोई में डंपर व ट्रैक्टर की टक्कर में आठ की मौत ​

Raj Bahadur's picture

RGANews

 कन्नौज अस्पताल में हादसे के घायलों का चल रहा है इलाज।

बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर सोमवार रात 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के करीब दो दर्जन मजदूर ट्रैक्टर अौर जुड़ी मिक्सर मशीन पर बैठकर जा रहे थे। चपरतला जरेरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अौर मिक्सर मशीन क्षतिग्रस्त होकर खाईं में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में मल्लावां थानेदार आरपी सिंह पुलिस बल अौर क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में राकेश निवासी कछियनपुरवा, गुड्डू निवासी डालपुरवा, अहिवरन, कल्लू, रामचेला निवासी निवाजीपुरवा, विकास निवासी डिबरीपुरवा, अवधेश निवासी मढ़िया बाबटमऊ समेत 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर थे अौर कन्नौज के मानीमऊ से शटरिंग का काम करके वापस मल्लावां जा रहे थे। 

कन्नौज ज़िला अस्पताल में भर्ती 

श्रीकृष्ण, मौलिक, दिनेश, निर्मल, सुनील, राजू, रामचेला को कन्नौज ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से सुनील और श्री कृष्ण को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.