RGA न्यूज़
सितंबर तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा 1,212.45 करोड़ रुपये पर रहा। (PC: Reuters)
मुंबई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 307.26 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 187.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि इस साल जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 53,530 करोड़ रुपये पर रह गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 65,431.95 करोड़ रुपये पर रही थी।
सितंबर तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा 1,212.45 करोड़ रुपये पर रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,281.97 करोड़ रुपये का शुद्ध एकल घाटा हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से आय 9,668.10 करोड़ रुपये पर रही। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए यह आंकड़ा 1,281.97 करोड़ रुपये पर रहा था।