RGA न्यूज़ बरेली समाचार
मुख्यालय पर सजी महफिल में पेश किया गया तोशा शरीफ
मौलाना अदनान ने कहा- हुजूर तमाम जहान के लिए रहमत
बरेली:- ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने ख्वाजा कुतुब स्थित मुख्यालय पर ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाया। इस मौके पर सजाई गई खूबसूरत महफिल में नातो-मनकबत का नजराना पेश किया गया। नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह तआला ने पैगम्बर-ए-इस्लाम को तमाम जहान के लिए रहमत बनाकर भेजा। आखिर में तोशा शरीफ पेश किया गया और लंगर में अकीदतमंदों ने तबर्रुक हासिल किया।
कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए सजाई गई इस महफिल की सरपरस्ती आरएसी के कुल हिंद सदर मौलाना अफरोज रजा कादरी साहब ने फरमाई। महफिल की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई, जिसके बाद नातो-मनकबत के नजराने पेश किए गए। नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह तआला ने हजरत मुहम्मद सल्ललाहोअलैहेवसल्लम को सारे जहानों के लिए रहमत बनाकर भेजा है आप ही के नूर से सारे जहान में नूर है। हुजूर तमाम नबियों के सरदार हैं। जिसे जो कुछ भी मिला हुजूर के सदके ही मिला है। हुजूर सल्ललाहोअलैहेवसल्लम की मुहब्बत सारे आलम की मुहब्बतों की सरताज है। इस एक मुहब्बत में सारी मुहब्बतें गुम हो जाती हैं और हुज़ूर ही की मुहब्बत असल ईमान है हमारी खुशकिस्मती है कि हम हुजूर सल्ललाहोअलैहेवसल्लम की उम्मत में पैदा हुए। आपकी मुहब्बत ईमान का अहम हिस्सा है। जिसके दिल में हुजूर की मुहब्बत नहीं, उसका ईमान मुकम्मल नहीं। ईद मीलादुन्नबी का जश्न इसी मुहब्बत का इजहार है। यही वजह है कि हम इस पाकीजा जश्न की महफिल सजाते हैं।
आखिर में तोशा शरीफ पेश किया गया। फातिहा के बाद दुआ हुई। अकीदतमंदों ने आरएसी के सदर मौलाना अफरोज रजा कादरी से दुआ हासिल की। आरएसी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह रजा कादरी ने सभी को ताकीद की कि हुजूर की सच्ची मुहब्बत अपने दिलों में बसाएं ताकि दुनिया में भी कामयाबी मिले और आखिरत में भी। आखिर में लंगर हुआ और तमाम अकीदतमंदों ने तबुरर्रुक हासिल किया। इस पर खान नईम अहमद बुरहान मिया उस्मान रजा खां मौलाना मुफ्ती उमर रजा हाफ़िज़ इमरान रजा मुफ्ती मुज़म्मिल रजा अब्दुल हलीम खान जाबिर अली सईद रजा जुनैद खान हनीफ रज़ा मौलाना कमरुज्जमा मौलाना शाहिद रजा मौलाना हसन रजा मौलाना शहरयार मौलाना सलीम रजा मौलाना अज़ीज़ उल हसन मौलाना साजिद रजा मौलना सैफ उर रज़ा मुशाहिद रफत अब्दुल लतीफ कुरैशी जमाल अजहरी फैजान रजा तहसीनी फुरकान रजा शोएब रज़ा इब्ने हसन युसूफ रजा नफीस रजा उवैस रजा सलमान रजा
मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ शाहिद अली