भोजीपुरा में ऑनर किलिंग, बेटी की हत्या कर शव जलाया

Raj Bahadur's picture

RGANews

बरेली -भोजीपुरा में झूठी शान को लेकर डॉक्टर पिता ने सोमवार रात को बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह घर वाले उसे लेकर शमशान घाट पहुंच गए। उन्होंने चुपचाप उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शमशान घाट पर जलती चिता से अधजला शव बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आशंका है कि युवती की हत्या की गई है।

भोजीपुरा में पीपलसाना चौधरी के रहने वाले डॉक्टर केएम विश्वास बंगाली दवाखाना चलाते हैं । उनकी अविवाहित बेटी पूनम की सोमवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि उसने फांसी लगा ली थी। वहींं गांव में चर्चा है कि उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया था। हालांकि घर वालों ने किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी। पुलिस को भी बगैर सूचना दिए शव को लेकर शमशान घाट पहुंच गए। डॉक्टर ने चिता में आग लगाई थी कि इसी दौरान किसी ने थाना पुलिस को फोन कर दिया पर। जिस पर वहाँ पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवती के शव को बाहर निकाला था। शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। डॉ. व उनके परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.