RGA न्यूज़
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो।
वाशिंगटन। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अचानक 33 फीसद की उछाल से रिपब्लिकन पार्टी ने राहत की सांस ली होगी। यूएस अर्थव्यवस्था में यह बदलाव ऐसे समय आया है, जब राष्ट्रपति चुनाव में दो दिन शेष हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गर्त में चली गई है। लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। हालांकि, चुनाव में इस उछाल का राष्ट्रपति ट्रंप को कितना फायदा होगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इस उछाल के बाद चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। बता दें कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में यह गिरावट ऐसे समय हई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में ट्रंप प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विपक्षी डेमोक्रेट्स ने इसको लेकर ट्रंप प्रशासन पर जमकर प्रहार किया है। विपक्ष का आरोप है कि इसके लिए ट्रंप प्रशासन जिम्मेदार है। इतना ही नहीं अमेरिका के प्रमुख राज्यों में कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था पर कराए गए सर्वे गए चुनावी सर्वे में ट्रंप पर बिडेन भारी पड़े हैं। इस सर्वे के बाद रिपब्लिकन पार्टी की चिंताए बढ़ गई हैं
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी
कोरोना वायरस के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे मजबूत रिकवरी दर्ज की गई है। यह तीसरी तिमाही में 33.1 फीसद की दर से बढ़ी है। वाणिज्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 31.4 फीसद की जबरस्त गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, पहली तिमाही में इसमें 5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, 2019 की जुलाई-सितंबर की तिमाही से अगर तुलना की जाए तो तीसरी तिमाही में भी 2.9 फीसदी गिरावट ही दर्ज हुई है, जबकि दूसरी तिमाही में साल दर साल के हिसाब से 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। बता दें कि वार्षिक दर एक पैमाना है जो एक तिमाही की वृद्धि को अगर 12 महीनों के अनुपात में देखा जाए, तो यह उसे दर्शाता है।
मजदूर दिवस के बाद बिडेन ने ट्रंप को घेरा
बता दें कि मजदूर दिवस के बाद चुनाव अभियान के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही अर्थव्यवस्था और अमेरिकी श्रमिकों की समझ को लेकर दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोला है। अमेरिका में मजदूर दिवस आमतौर पर चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर देता है और प्रत्याशियों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं। इसके बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने अर्थव्यवस्था और देश में बेरोजगारी को लेकर ट्रंप पर जोरदार हमला बोला है। ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में यह गति राष्ट्रपति ट्रंप के लिए राहत प्रदान कर सकती है।