![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में एक बार फिर से आतंकी हमले की ख़बर है। ख़बरों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में इंडियन आर्मी के पोस्ट को निशाना बनाकर मंगलवार की शाम को आतंकियों ने हमला किया। समाचार के मुताबिक, करीब चार से छह की संख्या में आतंकियों ने आर्मी कैम्प पर दोनों तरफ से धावा बोल दिया। आतंकियों ने 13वीं राष्ट्रीय रायफल्स और हाजिन पुलिस स्टेशन पर यह हमला किया है।
ख़बरों के मुताबिक, आतंकियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की है और पुलिसकर्मियों और सेना पर ग्रेनेड लांचर्स का इस्तेमाल किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह आत्मघाती हमला नहीं था और इसका जोरदार तरीके से जवाब दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले, मंगलवार की शाम को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के हरवान इलाके में सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। इस घटना में गाड़ी को काफी नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना सोपोर से करीब 20 किलोमीटर दूर हरवान यम्बरजाल वारी में हुई जो 22वीं राष्ट्रीय रायफल्स की गाड़ी थी। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली।