![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20201030-WA0086.jpg)
आसपुर देवसरा प्रतापगढ दयाल गंज
RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ नवीन मिश्रा
दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम महंगे होने से किचन का बजट बिगड़ गया है लोगों की थाली से आलू और परवल की सब्जी गायब हो गई है पहले की अपेक्षा लोग एक पव्वा 1 किलो भर ही सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं सब्जियों के दाम महंगे होने के नाम पर दुकानदार भी ग्राहक की जेब ढीली कर रहे हैं इन दिनों सफेद आलू चालीस किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि लाल आलू चालीस से पचास रुपए किलो है वहीं चालीस रुपए बैगन तीस रुपए टमाटर साठ रुपए प्याज अस्सी रुपए किलो है इसी तरह पालक व करेला पचास रुपए अदरक साठ रुपए हरी मटर एक सौ पचास रुपए प्याज अस्सी रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि लहसुन लौकी गोभी भिंडी चालीस रुपए किलो है दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं इन सब्जियों के दाम सप्ताह भर पहले पांच से दस रुपए प्रति किलो कम थे वही अब इससे अधिक महंगा हो गया है पट्टी के अमापुर दयाल गंज आसपुर देवसरा ढकवा सैफाबाद रामगंज आदि बाजारों में लोग कम सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं