RGA न्यूज़ बरेली अमित मिश्रा
बरेली:- संकल्प सामाजिक एवं साहित्यक संस्था द्वारा पटेल जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था के मीडिया प्रभारी इन्द्र देव त्रिवेदी के आबास पर किया गया । संस्था अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्र ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने उस समय की 565 रियासतों का भारत में विलय कराकर देश को एकता के सूत्र में पिरोने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस लिए उन्हें आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है । महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल को स्वतंत्र भारत का शिल्पकार माना जाता है । मीडिया प्रभारी इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि बल्लभ भाई पटेल ने आजादी से पहले बरडोली में हुए किसान आन्दोलन का सफल नेतृत्व किया ।अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा और किसानों की मांग को मानना पड़ा ।इससे प्रभावित होकर बहां की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी ।तबसे बे सरदार पटेल के नाम से विख्यात हो गये ।
इस अवसर पर सरदार गुरुविन्दर सिंह डॉ रवि प्रकाश शर्मा तथा महेंद्र पाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए । गोष्ठी का संचालन संस्था के मन्त्री गुरविंदर सिंह ने किया ।
संकल्प संस्था ने मनाई पटेल जयंती
Nov
01
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: