

RGA न्यूज़
स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि कई अभिभावक ऐसे हैं अब तक न तो फीस जमा की ह
फीस नहीं जमा की तो बच्चों को स्कूल में जाने से रोका
बरेली, जेएनएन। पद्मावती एकेडमी स्कूल प्रशासन ने फीस जमा न होने के कारण कई छात्रों को स्कूल में प्रवेश से रोक दिया। इस पर अभिभावक नाराज हो गए। छात्रों को रोके जाने का वीडियो सोमवार को सुबह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दिखाया गया कि गेट पर छात्र रोके जाने से बाहर खड़े हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्रबंधक पारूष अरोड़ा का कहना है कि कई अभिभावक ऐसे हैं, जिन्होंने अप्रैल से अब तक न तो फीस जमा की है न ही लिखित में कुछ दिया है। उन्हें करीब सौ मैसेज और वाट््सअप किए जा चुके हैं। 40 छात्र-छात्राएं तो ऐसे हैं जिनके अभिभावकों अब तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की फीस तक जमा की है। अभिभावक जब फीस जमा नहीं कर रहे तो यह मान लिया जाएगा कि वह अपने बच्चे को हमारे स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक ही नहीं हैं।