

RGA न्यूज़
MSBTE final year result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
MSBTE final year result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ( Maharashtra State Board of Technical Education, MSBTE) ने समर रिजल्ट 2020 (MSBTE Summer 2020) परिणामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी MSBTE की ऑफिशियल पोर्टल msbte.org.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से डिप्लोमा फाइनल ईयर की परीक्षाएं अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थीं
MSBTE final year result 2020: ऐसे रिजल्ट करें चेक
MSBTE की डिप्लोमा फाइनल ईयर की परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल msbte.org.in पर जाएं। यहां होम पेज उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है। इस लिंक आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां अपने नामांकन नंबर के साथ लॉगिन करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
वहीं इस रिजल्ट से इतर बात करें तो महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का भी शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ था। इसके मुताबिक इन दोनों की कक्षाओं में 29 नवंबर से शुरू हो रही है। वहीं
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 दिसंबर को खत्म होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 दिसंबर को समाप्त होंगी। वहीं इस परीक्षा के लिए छात्र- छात्राएं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके अनुसार स्टूडेंट्स को 29 अक्टूबर 2020 तक का समय दिया गया है। हालांकि, छात्र विलंब शुल्क का भुगतान करके नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में वह परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में बेहतर अंक नहीं मिले हैं, उन्हें ये मौका दिया जाएगा।