मजदूर संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

बरेली: भारतीय मजदूर संघ ने दीया कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन राजेंद्र प्रसाद ने बताया की प्रदेश मैं सत्ता परिवर्तन होने के पश्चात श्रमिकों मैं एक पूर्ण वात सवर्ण था उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा परंतु अभी तक इस संबंध में आशा की किरण उत्पन्न ना होने के कारण श्रमिकों में घोर असंतोष व्याप्त है क्या मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के 34 में त्रिवार्षिक अधिवेशन वाराणसी में प्रदेश में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार को श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया जाए इसी क्रम में आज 5:00 8 2018 को भा0 मा0 संघ बरेली द्वारा जिला मुख्यालय बरेली पर प्रदर्शन कर यह ज्ञापन आपकी सेवा में प्रेषित किया जा रहा है श्रमिक समस्याओं का विवरण निम्न प्रकार है कि भारतीय संविधान के प्रावधान के अनुसार श्रमिकों को सामान्य पूर्वक जीवन निर्वाह करने हेतु वेतन देने की बात कही गई है 15वां भारतीय श्रम सम्मेलन में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन निर्धारण के लिए मानक निश्चित किए गए जो नाकाफी एवं अव्यवहारिक तथा काल ब्रह्मा है इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यूनतम वेतन निर्धारण में चिकित्सा शिक्षा एवं माता पिता के भरण पोषण को शामिल कर न्यूनतम वेतन ₹21000 प्रतिमाह किया जाए कर्मचारी पेंशन योजना के अंतर्गत वर्तमान में 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है परंतु पेंशन निर्धारण में तय किए गए मानक से श्रमिकों को हानि हुई है कर्मचारी पेंशन योजना 1995 अव्यवहारिक होने के कारण श्रमिकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में भी अपील की गई माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी सरकार के पेंशन में सुधार हेतु निर्देशित किया गया परंतु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई इसलिए पेंशन में सुधार करते हुए न्यूनतम पेंशन ₹5000 की जावे यह की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए भारतीय मजदूर या काम करता है कि संगठित श्रमिकों की भांति असंगठित क्षेत्र में भी काम करने वाला कामगारों पर भी श्रम कानूनों एवं सामाजिक सुरक्षा कानूनों को प्रभावी करते हुए उन्हें EPF तथा ASI की सुविधाएं प्रदान की जावे यह की आंगनवाड़ी मिड डे मील वर्कर आशा बहनों के साथ अन्य स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम रूपया 18000 प्रति माह वेतन दिया जाए तथा उन्हें पीएफ पेंशन तथा ईएसआई से आवर्त किया जाए उत्तर प्रदेश के ठेका एवं संविदा कर्मियों के वेतन निर्धारण में समान कार्य के लिए समान वेतन का नियम लागू करने के साथ ही स्थाई नियोजन में कार्यरत संविदा श्रमिकों को उनके कार्य के अनुसार वेतन मान व पदनाम दिया जाए क्योंकि बंद पड़ी दावत फैक्ट्री फतेहगंज पश्चिमी बरेली में कार्यरत रहे श्रमिकों को पी एफ वेतन ग्रेजुएटी इत्यादि का नुकसान कराने के निर्देश जिला प्रशासन बरेली को किया जाए यह की सरकारी दुग्ध उत्पादन संघ बरेली करगैना बरेली में सभी अस्थाई श्रमिकों को कार्य कर लेते तथा बकाया PF एवं वेतन का भुगतान करने के निर्देश दुग्ध आयुक्त लखनऊ उत्तर प्रदेश को किया जाए या कि प्रदेश में समस्त उप-श्रमायुक्त कार्यालयों में श्रमिक प्रतिनिधियों हेतु बैठने हेतु कक्षा का निर्माण पर समुचित व्यवस्था की जाए आपसे अनुरोध है कि आप लोग सभी श्रमिक समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रदेश का त्रि दलिय सम्मेलन आयोजित कर एवं संबोधित प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित करने की कृपया करें ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र प्रसाद जगदीश चंद्र शर्मा आरती सिंह माधवानंद तिवारी उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.