दुजोड़ा नदी में भैंस चराने गया बालक की नदी में डूबकर मौत ,गोताखोरों ने शव किया बरामद              

Praveen Upadhayay's picture

 

जिला बरेली तहसील मीरगंज क्षेत्र मे रामगंगा खादर इलाके में गहरे  पानी में डूबे हरदोई  मजरा  मोहम्मद गंज  निवासी सत्यवीर  का 13 वर्षीय पुत्र अजय कुमार का शव बरामद

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह 

मंगलवार दोपहर दुजोड़ा नदी में अजय भैंसे चराने एवं नहलाने गया था  भैंसे नहाते समय  भैसे गहरे पानी की तरफ चली गई उन्हें निकालते समय अजय अचानक गहरे पानी में डूब गया परिजनों और गांव वालों को जैसे ही सूचना मिली गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया सभी लोग मौके पर पहुंच गए और अजय कुमार की तलाश करने लगे उधर मीरगंज तहसील अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय, सीईओ रामानंद, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, तहसीलदार अरविंद तिवारी ,कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों और मछुआरों की मदद से अजय कुमार की तलाश की जिसका रात्रि तक कोई पता नहीं लग सका, आज बुधवार दोपहर को गोताखोरों और मछुआरों की मदद से अजय कुमार का शव बरामद किया गया पुलिस प्रशासन ने शव का पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया ग्रामीण वासियों एवं समाजसेवी ने परिजनों को ढांढस बंधाया,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.