RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली : हज कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ मक़सूद अहमद खान ने हज यात्रा 2021 के लिये हज एक्शन प्लान जारी कर दिया हैं। कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करना होगा। उनका कहना है कि कोरोनो वायरस महामारी के बीच कार्य योजना में उल्लिखित तिथियों को राज्य हज समितियों और हज प्रबंधन में शामिल सभी अन्य एजेंसियों द्वारा पालन किए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि गतिविधियों के कैलेंडर में किसी भी देरी से समग्र हज प्रबंधन बाधित होता है। यह आशा की जाती है कि इसमें शामिल सभी एजेंसियां हज यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और हज - 2021 को सफल बनाने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करेंगी।
उन्होंने एक्शन प्लान में कहा है कि सात नवंबर से ऑनलाइन हज यात्रा के लिये आवेदन लिये जाएंगे। आवेदन करने की आख़री तारीख 10 दिसम्बर होगी। कुरा जनवरी 2021 में होगा।पहली किश्त जमा करने की आखिरी तारीख एक मार्च होगी। हज ट्रेनर की ट्रेनिंग फरवरी में होगी। पे इन स्लिप और मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख 15 मार्च होगी। खादिमुल हुज्जाज की ट्रेनिंग फरवरी में होगी।26 जून से फ्लाइट 13 जुलाई तक होगी। 19 जुलाई को हज की तारीख रहेगी।
बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने बताया कि हर साल की तरह बरेली हज सेवा समिति द्वारा आजमीन ए हज का पूरी सहायता की जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये सहूलियत दी जाये।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा दिये गए सभी नियमों और गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।