RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जिला बरेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के इलेक्शन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी बरेली मुरादाबाद मंडल ब्रह्म स्वरूप सागर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें M.L.C प्रत्याशी डॉक्टर मेहदी हसन का नामांकन 9 नवंबर को कराने का निर्णय लिया गया ब्रह्म स्वरूप सागर ने अपने भाषण में कहा कि MLC के इस इलेक्शन को कांग्रेस पार्टी बहुत गंभीरता से लड़ेगी क्योंकि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने डॉक्टर मेहंदी हसन का नाम फरवरी में ही घोषित कर दिया था तब से ही डॉक्टर मेहंदी हसन लगातार शिक्षकों से संपर्क बनाए हुए हैं जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि 9 तारीख को नामांकन से पहले बरेली मुरादाबाद मंडल से आए हुए शिक्षकों एवं संगठन के लोगों के साथ मीटिंग की जाएगी उसके उपरांत नाम नेशन कराया जाएगा एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा ,कि मैं पेशे से शिक्षक हूं और मैं शिक्षकों की समस्याएं भली भांति जानता हूं मैं इन के हितों की लड़ाई लड़ूंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद भौतिक विज्ञान प्रवक्ता, काजी फरहान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, इमरान रजा एडवोकेट, राजन उपाध्याय, राज शर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे,