जी आर पी ललितपुर ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग की

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज ललितपुर

ललितपुर: थाना जीआरपी ललितपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा मय हमराही बल के साथ प्रतिदिन रेलवे स्टेशन ललितपुर में की जा रही सघन रात्रि चैकिंग का ही परिणाम रहा कि एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो अपने परिजनो से मामूली सी बात पर क्षुब्ध होकर घर छोड़कर कहीं बाहर जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन ललितपुर पर मध्य रात्रि के समय अकेले प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर भोपाल की ओर विचरण कर रही थी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर एक पुनीत व सराहनीय कार्य किया गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 शेर पाल सिंह, आरक्षी 608 अजमत उल्ला, आरक्षी 69 मो0 अब्दुल समद, आरक्षी 84 इमामुद्दीन के साथ रेलवे स्टेशन ललितपुर में आने व जाने वाली ट्रेनो में अवैध वैण्डर, संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु तथा अपराध एवम् अपराधियों की रोकथाम हेतु चैकिंग करते हुए  रेलवे स्टेशन ललितपुर के प्लेटफार्म संख्या 01 पर मय हमराही बल के साथ गस्त में मामूर थे प्लेटफार्म संख्या 01 पर भोपाल की ओर आखिरी छोर पर एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी संदिग्ध हालत में अकेली घूमती दिखी, जिसे टोका गया तथा उससे उसका नाम तथा सुनसान स्थान प्लेटफार्म के  आखिरी छोर पर मध्य रात्रि में घूमने का कारण पूंछा गया तो उसने अपना नाम रिया जैन (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम रायपुर थाना जखौरा जिला ललितपुर हाल पता सूचना केन्द्र के पास सिविल लाइन ललितपुर बताया तथा बताया कि वह अपने ताऊ राजेन्द्र कुमार जैन निवासी सिविल लाइन ललितपुर के घर पर रहकर पढ़ाई करती है। वह अपने पास एक फोन छिपाकर रखती थी, जिससे वह अपने दोस्तो से बात किया करती थी। आज उसकी ताई सुषमा ने उसके पास फोन देख लिया तो उसे डाटा, जिससे वह क्षुब्ध होकर घर से भाग आयी। उक्त नाबालिग लड़की द्वारा किये कथनो से यह प्रतीत हुआ कि यह लड़की नाराज होकर घर से निकल आयी है। मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना हाजा से महिला आरक्षी सुधा गोसाई को जरिये दूरभाष बुलाया गया तथा महिला आरक्षी की सुपुर्दगी में उक्त नाबालिग लड़की को लेकर थाना हाजा उपस्थित आकर लड़की के प्राप्त होने की सूचना उसके मामा पवन जैन, प्रमोद कुमार जैन निवासी सिविल लाइन ललितपुर को द्वारा दूरभाष  पर देकर उक्त लड़की को लड़की के मामा, भाई व अन्य परिवारीजनों के थाना उपस्थित आने पर सुपुर्द किया गया। परिवारीजनो द्वारा जीआरपी ललितपुर पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा की है। उन्होने बताया कि मामूली सी डाट से उक्त लड़की नाराज होकर घर से निकल गयी थी, जिसे हम लोग खोज खोजकर काफी परेशान हो गये थे। आप लोगो ने उसे बरामद कर एक पुनीत कार्य किया है। थाना जीआरपी ललितपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा प्रतिदिन मय हमराही बल के साथ रेलवे स्टेशऩ ललितपुर में मध्य रात्रि में चैकिंग कर अपराध एवम् अपराधियों की रोकथाम हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरुप मात्र माह जून में ही यात्रियों के गुम हुई 165000रुपया की सम्पत्ति बरामद कर उन्हे सकुशल सुपुर्द की जा चुकी है साथ ही साथ तीन अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150000रुपया की चोरी की सम्पत्ति बरामद कर उन्हे जेल भेजा गया तथा आज पुनः एक पुनीत / प्रशंसनीय कार्य करते हुए घर से नाराज होकर निकल गयी एक नाबालिग लड़की को मध्य रात्रि में प्लेटफार्म के आखिरी छोर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। जीआरपी ललितपुर पुलिस द्वारा मात्र फोटोग्राफी कर अपनी चैकिंग की कार्यवाही की इतिश्री न करते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनो  के कोने कोने में सघन गस्त / चैकिंग के परिणामस्वरुप उपरोक्त बरामदगी / गिरफ्तारियां सम्भव हो सकी है। जीआरपी ललितपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

गुम नाबालिग लड़की का  नाम

रिया जैन (परिवर्तित नाम) निवासी सिविल लाइन ललितपुर।

बरामद करने वाली टीम

1.SO श्री संजय कुमार सिंह

2.SI श्री शेरपाल सिंह

3.कां0 608 अजमत उल्ला

4.कां0 69 मो0 अब्दुल समद

5.कां0 84 इमामुद्दीन

(संजय कुमार सिंह)

थानाध्यक्ष

थाना जीआरपी ललितपुर।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.