![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_11_2020-gold_pixabay_3_21025592_0.jpg)
RGA न्यूज़
धनतेरस, दिवाली और आने वाले शादी-विवाह के मौसम में तो सोने की डिमांड काफी अधिक देखने को मिलती है। (PC:Pexels)
मुंबई। देशभर के आभूषण विक्रेता इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में देश में रिकवरी देखने को मिलेगा। वे इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि इकोनॉमी एक बार फिर से बाउंस बैक करेगी और डिमांड बढ़ने से इस साल धनतेरस के दौरान उनकी बिक्री में बढ़ोत्तरी होगी। देश के आभूषण उद्योग को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 70 फीसद तक का बिजनेस इस इंडस्ट्री में देखने को मिल सकता है।
सोने की ज्यादा कीमतों और कोविड-19 से जुड़ी मौजूदा अनिश्चितताओं के बावजूद ज्वेलर्स इस त्योहारी सीजन में खुदरा बिक्री के फिर से गति पकड़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि भारत में हमेशा से त्योहारों के दौरान सोने को काफी महत्व दिया जाता रहा है। धनतेरस, दिवाली और आने वाले शादी-विवाह के मौसम में तो सोने की डिमांड काफी अधिक देखने को मिलती है।