
RGA न्यूज ब्यूरो चीफ बरेली राज बहादुर शर्मा
बरेली:- पुराने शहर के जगतपुर मोहल्ले में जरा सी बरसात हुई नहीं के घरों में पानी भर जाता है यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया परंतु नगर निगम प्रशासन को इतनी फुर्सत कभी नहीं मिली कि पुराना शहर जगतपुर क्षेत्र में देखें क्षेत्र के वासियों की दुर्दशा को इस कदर पानी भरा हुआ है निकलना बैठना दुश्वार है घरों में लोग उठ बैठ नहीं सकते आधे आधे पैरों घरों में पानी भरा है नगर निगम प्रशासन शीघ्र ही यहां के नाली नालियों को साफ कराएं ताकि इस कदर जो पानी भर रहा है वह ना भरे और लोगों को दिक्कत से निजात मिले।
(जगतपुर पुराने से क्षेत्र में भरा घरों में पानी)
(फोटो:- rga न्यूज)