37 राजकीय स्कूल खुले, शिक्षकों का पता नहीं

Raj Bahadur's picture

RGANews

जिले के राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की जबरदस्त कमी है। 37 स्कूलों में 215 पद स्वीकृत हैं। बरेली में सिर्फ 62 शिक्षक तैनात हैं। 153 पद खाली चल रहे हैं। 2013-14 और 2015-16 में शुरू हुए अधिकांश स्कूलों में सौ फीसदी स्थान रिक्त हैं। उधार के शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई व्यवस्था चौपट है।

सरकार का ध्यान जितना नए स्कूलों के खोलने पर है उतना शिक्षकों की तैनाती पर नहीं है। इस कारण राजकीय हाईस्कूलों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी पढाई के स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। एक एक शिक्षक के भरोसे पूरा पूरा स्कूल चल रहा है। आलम यह है कि 37 में से सिर्फ 17 में ही प्रधानाचार्य की पोस्टिंग की गई है। बाकी 20 में प्रधानाचार्य का पद भी खाली चल रहा है। प्रधानाचार्य नहीं होने के कारण व्यवस्था बनाने में बड़ी मशक्कत करनी होती है। 2013-14 और 2014-15 में शुरू हुए 21 स्कूलों में से 18 में एक भी शिक्षक तैनात नहीं हैं। यह सब जैसे तैसे अटैचमेंट से चल रहे हैं। पिछले महीने राजकीय स्कूलों में कुछ महिला शिक्षकों की तैनाती की गई। मगर महिला शिक्षकों ने दूरदराज के स्कूलों में जाने से साफ इनकार कर दिया। इस कारण यह स्कूल अभी भी सुचारु रुप से नहीं चल पा रहे हैं।

चपरासी से हेड तक का कर रहे काम

सरकार ने स्कूल तो खोल दिए मगर स्कूलों में क्लर्क और चपरासी की भी तैनाती नहीं की। 37 में 24 स्कूलों में ही लिपिक हैं। बाकी जगह लिपिक का पद खाली चल रहा है। 2009-10, 2010-11, 2011-12 में खुले 15 स्कूलों में चपरासी के दो-दो पद स्वीकृत किये गए थे। इनमें से एक भी स्कूल में कोई चपरासी काम नहीं कर रहा है। 2013-14 और 2014-15 में शुरू हुए स्कूलों में एक एक चपरासी की तैनाती होनी थी। जो अभी तक नहीं हुई है। कई स्कूलों में शिक्षक को हेड, चपरासी और क्लर्क की भूमिका भी निभानी पड़ती है।

उपलब्ध संसाधनों में बेहतर की कोशिश

इस बारे में डीआईओएस डा.अचल कुमार मिश्रा ने बताया कि हम लोग उपलब्ध संसाधनों में बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वर्ष कई राजकीय हाईस्कूलों का दसवीं का रिजल्ट 70 फीसदी के आसपास रहा। इतनी विपरीत स्थिति के बाद भी यह बेहतर रिजल्ट है। अटैचमेंट के जरिये स्कूलों के सुचारू संचालन की कोशिश जारी है।

स्कूल- स्वीकृत शिक्षक पद-खाली पद

क्योलडि़या-7-6

दलपतपुर-7-3

क्यारा-7-3

सबराह-7-6

हरहरपुर-7-2

बीजामऊ-7-4

ज्योति जागीर-7-6

बल्लिया-7-3

औरंगाबाद-7-3

अलीनगर-7-0

परोथी-7-4

बढ़ेपुरा-7-4

नवीनगर-7-0

शिवपुरी-7-1

बल्ली-7-5

सियाठेरी-5-5

टांडाछंगा-5-5

बिलारी रतनगढ़-5-5

नन्दगाँव-5-5

पालपुर - 5-4

बसन्तपुर- 5-5

भिंडोरा-5-5

बलई-5-4

अहिलादपुर-5-2

मोहम्मदपुर-5-5

सिमरा केशोपुर-5-5

इनायतपुर-5-5

बराथानपुर-5-5

गुलरिया अता हुसैन-5-5

करतौली-5-5

नारा फरीदपुर-5-5

टांडा सादात-5-4

पडरी-5-5

खुली-5-5

तलगौटिया-5-5

सिमरावा-5-5

बिथरी -5-5

37 स्कूल-215-153

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.