![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20201108-WA0055.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली: राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवम् जिला महामंत्री हिमांशु पांडेय के नेतृत्व में भा.जा.पा. जिला अध्यक्ष श्री पवन शर्मा जी से उनके आवास पर मिला । संगठन की तरफ से श्री पवन शर्मा जी को ब्राह्मण कुलभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया तथा मांग की गई की नए बने आई. बी.आर. आई. ओवरब्रिज का नाम परशुराम सेतु रखा जाए। जिला अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा सभी ब्राह्मण संगठन एक मंच पर आकर इस मांग को लेकर जनप्रतिनिधि से मिले । संगठन मंत्री प्रखर शर्मा ने कहा कि बरेली में परशुराम जी के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल नहीं है अगर संगठन की यह मान मांगी गई तो ब्राह्मण समाज सरकार का ऋणी रहेगा। महानगर अध्यक्ष नागेश दुबे ने कहा कि संगठन इस मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वैभव मिश्रा जिला मंत्री आशीष शर्मा कौशल शर्मा उपस्थित रहे।