RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अगम मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मासिक बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दम खम से लगने व अधिक से अधिक वोट बनवाने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा गया । शिक्षक एम.एल.सी के चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी संजय मिश्रा जी को पूर्व की भांति जिताने की दिशा में में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सुझाव दिए सभी ने एक साथ संकल्पबध होकर बरेली से पार्टी प्रत्याशी को जीता कर भेजने की दिशा में कार्य करने की बात की ।
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अगम मौर्य महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पूर्व मंत्री अताउर रहमान पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार सतेंद्र यादव प्रोफेसर जाहिद खा कदीर अहमद ज़फर बेग अरविंद यादव गौरव सक्सेना पुरषोत्तम गंगवार रविंदर यादव प्रमोद बिष्ट विशाल सागर मोतीलाल मौर्य अवनीश गुजर नरेश पाल शेर सिंह गंगवार शमीम अहमद संजीव यादव प्रमोद यादव आदेश यादव भारती चौहान नीरज तिवारी गौरव जायसवाल हैदर अली दिनेश यादव हाजी गुड्डू जुल्फकार अली सुरेश नासिर डॉ इंद्रपाल सुनील यादव शिवचरन कश्यप जे.पी भास्कर असफाक गाज़ी दीप्ति पांडेय मनोहर यादव रिहाना बी इश्तेयाक वारसी रीना खान गीतांजलि यादव सीमा श्रीवास्तव गजेंद्र पटेल वसीम मेवाती फ़हीम हैदर अनमोल तिवारी आदि लोग मैजूद रहे ।